हिटमैन Rohit Sharma ने AUS की धरती पर 50वां शतक ठोककर की रिकॉर्ड्स की बारिश,ऐसा करने वाले दूसरे भारत (Image Source: AFP)
India vs Australia Sydney ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma vs Australia) ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। रोहित ने 125 गेंदों में नाबाद 121 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके औऱ 3 छक्के जड़े। रोहित का वनडे में यह 33वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वां शतक है।
SENA में सबसे ज्यादा छक्के
SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) वनडे मैचों में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (92) को पीछे छोड़ा।