भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी मे शानदार शतक जड़ा। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 176 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 119 रन की पारी खेली। गिल का टेस्ट क्रिकेट में यह पांचवां शतक है। इस मैच की पहली पारी में वह 0 पर आउट हुए थे।
भारतीय टेस्ट इतिहास में घरेलू मुकाबले में पिछले 50 साल में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक लगाया है।
इससे पहले 1999 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी में 0 में आउट होने के बाद 136 रन बनाए थे। इसके अलावा 2017 में कोलकाता के खिलाफ श्रीलंका में पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद नाबाद 104 रन की पारी खेली थी।
Duck in 1st Inning & Century in 2nd Inning for India at Home Tests (In Last 50 years)
— (@Shebas_10dulkar) September 21, 2024
0, 136 - Sachin v PAK at Chennai (1999)
0, 104* - Kohli v SL at Kolkata (2017)
0, 119* - v BAN at Chennai (2024)*#INDvBAN