हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान के खिलाफ 62 रन बनाते ही रच देंगी इतिहास, लेकिन रिकॉर्ड बनाने में साथी स्मृति मंधाना से है टक्कर
India Women vs Pakistan Women Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के पास शुक्रवार (19 जुलाई) को पाकिस्तान के खिलाफ दाम्बुला के रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में होने...
हरमनप्रीत अगर इस मैच में 62 रन बना लेती हैं तो महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर मेग लैनिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगी।
हरमनप्रीत ने अभी तक इस फॉर्मेट में 169 मैच की 150 पारियों में 27.86 की औसत से 3344 रन बनाए हैं। वहीं लैनिंग के नाम 132 मैच की 121 पारियों में 3405 रन दर्ज हैं।
हालांकि इस मामले में हरमनप्रीत कौर को साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना से भी टक्कर मिलेगी, जिन्हें लैनिंग को पछाड़ने के लिए 86 रन की दरकार है। मंधाना ने 136 मैच की 131 पारियों में 28.13 की औसत से 3320 रन बनाए हैं।
Trending
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान महिला टीम के बीच अभी तक 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं। वहीं एशिया कप की बात की जाए तो दोनों टीम के बीच छह मैच खेले गए हैं, जिसमें पांच जीत के साथ भारत का पलड़ा भारी है, पाकिस्तान ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है।