भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह के बाहर होने का झटका पहले ही लग चुका है। ऐसे में टीम इंडिया अब किसी और खिलाड़ी के चोटिल होने का जोखिम नहीं ले सकती लेकिन भारत और बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले भारतीय टीम को एक झटका लगतलगते बच गया।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक फोटो शूट में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन तभी उनका पैर फिसल जाता है और वो गिरने से बाल-बाल बच जाते हैं। अगर रोहित खुद को ना संभाल पाते तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वो चोटिल हो सकते थे। अगर वो फिसलते, तो रोहित का टखना मुड़ सकता था, जिससे उनका टूर्नामेंट में खेलना ख़तरे में पड़ सकता था, लेकिन सौभाग्य से वो बच गए और करोड़ों फैंस ने राहत की सांस ली।
Oh my god captain Rohit Sharma slipped a bit while he was going for a photo shot with Shreyas Iyer, Rishabh Pant and Mohammed Shami for champions trophy in Dubai pic.twitter.com/TOt428lEEJ
— (@rushiii_12) February 17, 2025
भारतीय टीम को अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करनी है। अपने पहले मैच के लिए, टीम इंडिया कुछ दिन पहले दुबई पहुंची और उन्होंने रविवार को अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद भारत को 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मैच खेलना है और टीम इंडिया चाहेगी कि बांग्लादेश को हराकर वो जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करें और फिर उसी मूमेंटम को पाकिस्तान के खिलाफ भी बरकरार रखें।