विराट कोहली इतिहास रचने से 32 रन दूर, भारत का कोई क्रिकेटर अब तक नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
21 नवंबर,नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (22 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया
अब तक के इतिहास में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और रिकी पॉटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने ही बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
बता दें कि इंदौर पर खेले गए पहले टेस्ट में कोहली 0 पर ही आउट हो गए थे। यह तीसरा मौका था जब भारतीय सरजमीं पर कोहली अपना रनों का खाता खोलने में नाकाम रहे थे।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi