Virat Kohli (Google Search)
21 नवंबर,नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (22 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा। अगर कोहली इस मुकाबले में 32 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक उन्होंने 52 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 4968 रन बनाए हैं।
अब तक के इतिहास में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और रिकी पॉटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने ही बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।