विजाग ODI में टीम इंडिया की जीत पक्की, डालें इन आंकड़ों पर नजर ()
28 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रांची में खेले गए चौथे वन डे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया शनिवार को विशाखापत्तनम के डॉ. राजशेखर रेड्डीं एसीए:वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलेगी। गौतम गंभीर को मिला मौका
इस समय पांच मैचों की सीरीज में 2:2 की बराबरी पर है। इस मैदान का पुराना रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में औऱ उसे देखते हुए यहा उसकी जीत पक्की नजर आ रही है। विजाग में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार विजाग ने नाम से मशहूर इस स्टेडियम में अब तक टीम इंडिया ने पांच वन डे मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उसे जीत हासिल हुई है। पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने इस मैदान पर जीत हासिल की है।
कोहली बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर लपका यह हैरत भरा कैच, वीडियो
24 नवंबर 2013 को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर उन्होंने अपना आखिरी वन डे मैच खेला था जिसमें उसके हाथों हार लगी थी। भारत और न्यूजीलैंड का यहां पहली बार आमना:सामना होगा।