Advertisement
Advertisement
Advertisement

'रवि शास्त्री के साथ बेहद खुश है भारतीय टीम'

नई दिल्ली, 17 सितम्बर - | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी  ने गुरुवार को कहा कि टीम निदेशक रवि शास्त्री के साथ भारतीय क्रिकेट टीम बेहद खुश है। शुक्ला ने कहा, "वास्तव में रवि शास्त्री ने कोच

Advertisement
राजीव शुक्ला इमेज
राजीव शुक्ला इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 18, 2015 • 05:34 AM

नई दिल्ली, 17 सितम्बर - | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारी  ने गुरुवार को कहा कि टीम निदेशक रवि शास्त्री के साथ भारतीय क्रिकेट टीम बेहद खुश है। शुक्ला ने कहा, "वास्तव में रवि शास्त्री ने कोच का काम किया है और उन्हें अगले साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप तक टीम के साथ बने रहने के लिए कहा गया है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 18, 2015 • 05:34 AM

रवि शास्त्री के बारे में कोई भी निर्णय बीसीसीआई की सलाहकार समिति लेगी। सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, वी. वी. एस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली शामिल हैं।

Trending

शुक्ला ने कहा, "शास्त्री के काम से खिलाड़ी और अन्य सभी बेहद खुश हैं। वह शानदार काम कर रहे हैं। वह अपने पद पर बने रहेंगे।"

इसी वर्ष दिसंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला के ज्वलंत मुद्दे पर शुक्ला ने कहा कि अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता।

शुक्ला ने कहा, "अभी मैं कुछ भी नहीं कह सकता, क्योंकि अभी कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें सुलझाया जाना है। एक बार उन मुद्दों का समाधान हो जाए उसके बाद ही हम इस द्विपक्षीय श्रृंखला के बारे में सोच सकते हैं।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement