ब्लैक लाइव्स मैटर (Black Lives Matter) कैंपेन सुर्खियों में है। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले घुटने के बल बैठने से इनकार कर दिया था और वह मैच खेलने नहीं उतरे थे। हालांकि, बाद में अपने इस फैसले पर क्विंटन डिकॉक ने माफी मांग ली थी।
ब्लैक लाइव्स मैटर कैंपेन को भारतीय खिलाड़ियों ने समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से पहले घुटने के बल बैठने का फैसला किया था। भारतीय टीम के खिलाड़ियों द्वारा ब्लैक लाइव्स मैटर कैंपेन के समर्थन के बाद कुछ यूजर्स भड़क चुके हैं। कुछ लोगों का मानना है कि अब भारतीय टीम का ध्यान क्रिकेट से कहीं अधिक Activism पर है।
एक यूजर ने लिखा, 'तुम लोग सच में भारतीय हो? मुझे विश्वास नहीं है क्योंकि आपने कुछ मुद्दों पर अमेरिकी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, वह भी घुटने टेककर, लेकिन विभिन्न देशों द्वारा लोगों को सताए जाने पर आपकी (यहां तक कि छोटी) सहानुभूति कहां है। शर्म आनी चाहिए...।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमारी क्रिकेट टीम BLM के लिए घुटने टेक देगी लेकिन अपने देश के मुद्दे के लिए एक शब्द भी नहीं बोलेगी।'


