Advertisement

'थैंक्स अन्ना तुमने एक जान बचा ली', आधी रात को हरकत में आए हनुमा विहारी; बचाई जान

भारत इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी प्राणघातक लहर का सामना कर रहा है। टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी इस कठिन समय में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Indian Cricketer Hanuma Vihari Saves A Person Life User Share A Screenshot
Cricket Image for Indian Cricketer Hanuma Vihari Saves A Person Life User Share A Screenshot (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 14, 2021 • 09:22 PM

भारत इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी प्राणघातक लहर का सामना कर रहा है। टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज हनुमा विहारी इस कठिन समय में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।  हनुमा विहारी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और लोगों की काफी मदद कर रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 14, 2021 • 09:22 PM

इस बीच एक यूजर ने हनुमा विहारी के साथ पर्सनल मैसेज में बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस बातचीत के दौरान हनुमा विहारी उस यूजर की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बातचीत के अंत में यूजर लिखता है, 'थैंक्स अन्ना तुमने एक जान बचा ली।' वहीं इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने के साथ यूजर ने लिखा कि धन्यवाद हनुमा गारू गोल्डन हार्ट है आपका आधी रात को भी आप जवाब दे रहे हैं।

Trending

मालूम हो कि हनुमा विहारी अप्रैल की शुरुआत में इंग्लिश काउंटी में खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए थे। इतने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद हनुमा विहारी लोगों की मदद कर रहे हैं। बीते दिनों पीटीआई से बातचीत के दौरान हनुमा ने कहा, "मैं खुद को महिमामंडित नहीं करना चाहता हूं। मैं जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने के इरादे से कर रहा हूं, जिन्हें वास्तव में मदद की जरूरत है।'

हनुमा विहारी ने आगे कहा, 'कोरोना की दूसरी लहर इतनी ज्यादा खतरनाक है कि अस्पतालों में बेड प्राप्त करना भी मुश्किल हो गया है। यह ऐसी चीज है जिसकी कल्पनी भी नहीं की जा सकती है। मैंने इस कठिन समय में लोगों की मदद करने का फैसला किया है। उम्मीद है कि सबकुछ ठीक होगा।'

Advertisement

Advertisement