भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। भज्जी ने अपना मुंबई अपार्टमेंट 17.58 करोड़ में बेच दिया है। ये अपार्टमेंट अंधेरी वेस्ट के रुस्तमजी एलिमेंट्स की नौवीं मंजिल पर स्थित है। इस अपार्टमेंट को जेबीसी इंटरनेशनल एलएलपी ने खरीदा है।
आपको बता दें कि इस अपार्टमेंट की सेल डीड 18 नवंबर, 2021 को पंजीकृत किया गया था। वहीं, खबरों के मुताबिक ये भी पता चला है कि खरीदार द्वारा 87.9 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी गई है। पिछले कुछ सालों में भज्जी काफी कम क्रिकेट खेल रहे हैं और यही कारण है कि टीम इंडिया में वापसी की उनकी उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।
वहीं, इन दिनों वो क्रिकेट कमेंट्री में अपना हाथ आजमाने के साथ साथ कुछ टीवी चैनल पर क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में भी देखे गए हैं जिसका मतलब ये भी है कि वो अब क्रिकेट खेलने से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को खेल के गुर सिखाने में ज्यादा विश्वास कर रहे हैं।