विराट कोहली-केएल राहुल ने एम्फान तूफान से प्रभावित बंगाल, ओडिशा के लोगों के लिए की दुआएं
नई दिल्ली, 21 मई| भारतीय खेल जगत के लोगों ने गुरुवार को बंगाल और ओडिशा में रहने वाले लोगों के लिए दुआएं की हैं। ये दोनों प्रदेश बुधवार को आए एम्फान तूफान से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। 24 घंटे पहले
नई दिल्ली, 21 मई| भारतीय खेल जगत के लोगों ने गुरुवार को बंगाल और ओडिशा में रहने वाले लोगों के लिए दुआएं की हैं। ये दोनों प्रदेश बुधवार को आए एम्फान तूफान से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। 24 घंटे पहले जब तूफान ने दस्तक दी, तब से टूटे हुए घर, छतें, टूटे पड़े पेड़ जैसे ²श्य आम हैं।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एम्फान तूफान से जो लोग प्रभावित हैं, उनके लिए मैं दुआ करता हूं। भगवान हर किसी की रक्षा करे। उम्मीद है, सब कुछ जल्दी बेहतर हो जाए।"
Trending
My thoughts and prayers go out to everyone affected by #CycloneAmphan in Odisha and West Bengal. May God protect everyone out there and hope things get better soon. #PrayForWestBengal
— Virat Kohli (@imVkohli) May 21, 2020
अभी तक इस तूफान में 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारतीय टीम के एक और बल्लेबाज केएल राहुल ने ट्वीट किया, "एम्फान तूफान से प्रभावित लोगों के लिए मेरी दुआएं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवार के लिए संवेदनाएं।"
Praying for everyone affected by #AmphanSuperCyclone
— K L Rahul (@klrahul11) May 21, 2020
Condolences to families of the victims who lost their lives.