धार्मिक रूप से फिटनेस पर काम कर रहे हैं पृथ्वी शॉ, किया बड़ा त्याग
पृथ्वी शॉ का डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन है लेकिन, फिटनेस की समस्या के चलते उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में वापसी के लिए जीतोड़ मेहनत शुरू कर दी है।
22 साल के पृथ्वी शॉ शानदार खिलाड़ी होने के साथ ही असाधारण प्रतिभा के धनी भी हैं। बावजूद इसके पृथ्वी शॉ को उनकी खराब फिटनेस और चोटों के कारण टीम इंडिया में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार जुलाई 2021 में इंटरनेशनल मैच खेला था। सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट बड़े टूर्नामेंट के लिए मुख्य खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा को आराम देती है। जिसके चलते पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया में बहुत सारे नए खिलाड़ियों ने एंट्री की लेकिन, पृथ्वी शॉ का नाम हमेशा गायब ही रहा है।
पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में ना चुने जाने का एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस को बताया जा रहा है। शॉ ने हाल ही में मिड-डे के साथ बातचीत के दौरान बताया कि अब वो अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए जीतोड़े मेहनत कर रहे हैं।
Trending
शॉ ने कहा कि उन्होंने आईपीएल के बाद लगभग 7 से 8 किलो वजन कम किया था और धार्मिक रूप से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। शॉ ने ये भी कहा कि उन्होंने भारतीय टीम में वापसी और शेप में वापस आने के लिए अपने मेनू से मिठाई, कार्बोनेटेड पेय और मिठाई को हटा दिया है।
This is heartbreaking.
— ` (@FourOverthrows) October 2, 2022
Insta story of Prithvi Shawpic.twitter.com/4kXT2mcPHn
पृथ्वी शॉ ने कहा, 'मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया। मैंने पिछले आईपीएल के बाद वजन घटाने पर काम किया और सात से आठ किलो कम किया। मैंने जिम में बहुत समय बिताया, बहुत दौड़ लगाई, मिठाई और कोल्ड ड्रिंक का सेवन बंद इसके अलावा अब चाइनीज खाना मेरे मेन्यू से बिल्कुल बाहर हो गया है।'
India begins T20 World Cup preparations!#Cricket #T20WorldCup #IndianCricket #INDvPAK pic.twitter.com/zAG66PdFWA
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 8, 2022
यह भी पढ़ें: 3 छुईमुई क्रिकेटर्स जो हमेशा हो जाते हैं चोटिल, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी
पृथ्वी शॉ ने आगे कहा, 'मैं अपने कमरे में अकेले रहने की कोशिश कर रहा हूं। किसी से ज्यादा बातचीत नहीं। मैं लोगों से मिलने से बच रहा हूं। मैंने आईने के सामने बहुत समय बिताया और खुद से बातचीत की। मुझे ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा। मानसिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता को बेहतर ढंग से समझ रहा हूं।'