22 साल के पृथ्वी शॉ शानदार खिलाड़ी होने के साथ ही असाधारण प्रतिभा के धनी भी हैं। बावजूद इसके पृथ्वी शॉ को उनकी खराब फिटनेस और चोटों के कारण टीम इंडिया में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार जुलाई 2021 में इंटरनेशनल मैच खेला था। सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट बड़े टूर्नामेंट के लिए मुख्य खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा को आराम देती है। जिसके चलते पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया में बहुत सारे नए खिलाड़ियों ने एंट्री की लेकिन, पृथ्वी शॉ का नाम हमेशा गायब ही रहा है।
पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में ना चुने जाने का एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस को बताया जा रहा है। शॉ ने हाल ही में मिड-डे के साथ बातचीत के दौरान बताया कि अब वो अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए जीतोड़े मेहनत कर रहे हैं।
शॉ ने कहा कि उन्होंने आईपीएल के बाद लगभग 7 से 8 किलो वजन कम किया था और धार्मिक रूप से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। शॉ ने ये भी कहा कि उन्होंने भारतीय टीम में वापसी और शेप में वापस आने के लिए अपने मेनू से मिठाई, कार्बोनेटेड पेय और मिठाई को हटा दिया है।
This is heartbreaking.
— ` (@FourOverthrows) October 2, 2022
Insta story of Prithvi Shawpic.twitter.com/4kXT2mcPHn