दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेशक टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस सीरीज में अगर पॉज़ीटिव्स की बात करें तो शिखर धवन सबसे बड़े पॉज़ीटिव के रूप में उभर कर आए। धवन ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए।
अगर धवन की बात करें, तो वो ऑनफील्ड जितनी गेंदबाज़ों की धुनाई करते हैं, वो सोशल मीडिया पर उतने ही बड़े मस्तीखोर भी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर धवन अपने साथी खिलाड़ियों के साथ रील बनाकर शेयर करते रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने किसी साथी नहीं बल्कि अपने पापा से पंगा लिया।
जी हां, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धवन ने एक रील शेयर की है जिसमें वो अपने पापा के साथ देखे जा सकते हैं। इस रील में धवन को अपने पापा से थप्पड़ भी पड़ता है। धवन के पापा की एक्टिंग देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। उनकी इस रील को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।