Advertisement

प्रैक्टिस मैच (तीसरा दिन): दूसरी पारी में फिर फेल हुए शिखर धवन और पुजारा, पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

27 जुलाई। प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक बार फिर भारत के शिखर धवन फ्लॉप रहे और बिना कोई रन बनाए बोल्ड आउट हो गए हैं। धवन को मैथ्यू क्विन ने क्लिन बोल्ड आउट किया। देखें पूरा स्कोरकार्ड धवन

Advertisement
प्रैक्टिस मैच (तीसरा दिन): दूसरी पारी में फिर फेल हुए शिखर धवन और पुजारा, पहले टेस्ट से हो सकते हैं
प्रैक्टिस मैच (तीसरा दिन): दूसरी पारी में फिर फेल हुए शिखर धवन और पुजारा, पहले टेस्ट से हो सकते हैं (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 27, 2018 • 08:16 PM

27 जुलाई। प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक बार फिर भारत के शिखर धवन फ्लॉप रहे और बिना कोई रन बनाए बोल्ड आउट हो गए हैं। धवन को मैथ्यू क्विन ने क्लिन बोल्ड आउट किया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 27, 2018 • 08:16 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

धवन के अलाना पुजारा भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 35 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए हैं। गौरतलब है कि पहली पारी में धवन डक पर तो वहीं पुजारा 1 रन बनाकर आउट हुए थे।

इस समय केएल राहुल अपने शानदार फॉर्म में रहकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। धवन और पुजारा के फ्ल़ॉप होने से भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है।

पुजारा और धवन के नहीं चलने से एक बात तो तय हो गई है कि पहले टेस्ट मैच में धवन और पुजारा में से किसी एक को अंतिम ग्यारह से बाहर बैठना पड़ेगा। देखें पूरा स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में 395 रन बवाए थे तो वहीं एसेक्स की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट पर 359 रन बनार पारी घोषित कर दी थी। भारत के तरफ से उमेश यादव ने 4 विकेट तो वहीं इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए थे।

Advertisement

Advertisement