प्रैक्टिस मैच (तीसरा दिन): दूसरी पारी में फिर फेल हुए शिखर धवन और पुजारा, पहले टेस्ट से हो सकते हैं (Twitter)
27 जुलाई। प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक बार फिर भारत के शिखर धवन फ्लॉप रहे और बिना कोई रन बनाए बोल्ड आउट हो गए हैं। धवन को मैथ्यू क्विन ने क्लिन बोल्ड आउट किया।
धवन के अलाना पुजारा भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 35 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए हैं। गौरतलब है कि पहली पारी में धवन डक पर तो वहीं पुजारा 1 रन बनाकर आउट हुए थे।