VIDEO : जर्नलिस्ट ने पार की सारी हदें, रोहित शर्मा को कह दिया- 'कहां है भगौड़ा'
एक जर्नलिस्ट ने रोहित शर्मा को भगौड़ा कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी बौखलाए हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार है। पंत की कप्तानी में भारतीय टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर की और आखिरी टी-20 बारिश की वजह से धुल गया जिसके बाद ट्रॉफी दोनों टीमों को शेयर करनी पड़ी। वैसे इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे इसलिए कई जर्नलिस्ट और पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल भी खड़े किए कि बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम क्यों दिया गया।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जर्नलिस्ट कप्तान रोहित के लिए भगौड़े जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। रोहित के लिए इन अपमानजनक शब्दों को सुनने के बाद फैंस काफी भड़के हुए हैं और वो चाहते हैं कि बीसीसीआई इस जर्नलिस्ट के खिलाफ कुछ एक्शन ले। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ये दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान का है।
Trending
रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से आराम लिया था और इस जर्नलिस्ट को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई जिसके बाद इसने लाइव शो में सभी हदें पार करते हुए रोहित को भगौड़ा कह दिया। भारतीय कप्तान को "भगोड़ा" कहने के साथ ही इस जर्नलिस्ट ने उनकी शारीरिक बनावट का भी मज़ाक उड़ाया और उन्हें अधिक वजन वाला बताया।
इस वीडियो को देखकर फैंस आक्रोश में नजर आ रहे हैं और वो इस चैनल के साथ-साथ पत्रकार को भी ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Not just Rohit Sharma, Virat Kohli was also rested. The only goal is to win the World Cup, if taking a break helps them then that’s more important than playing a bilateral at home @samiprajguru pic.twitter.com/bwF3f7Rvyy
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) June 22, 2022
Clown spotted!!! @BCCI you took action against someone who privately threatened one of our players but you have nothing to say about this man who is openly insulting the Indian captain!!! @samiprajguru get well soon dude! https://t.co/VrmEtxgmlV
— (@AsimsWife) June 22, 2022
Hey @bcci is @ImRo45 not passing the mandatory yoyo test. Please let this man know.Please take action against him fr his words.@indiatvnews how can you provide platform to these peoples @RajatSharmaLive .#controlthesesocalledjournalists @gurkiratsgill @amanthejourno @vinayakkm https://t.co/SAcu6Th3xm
— Aman Kumar Singh (@rajputaman22) June 23, 2022
I think.Such words are not acceptable for indian captain.
— Shaurya Prakash Singh (@ShauryaPrakas13) June 22, 2022
Bhai troll karna hai to karo but uska v ek manner hota hai https://t.co/iaKuql55GJ
Isse itne lath pele jayenge ki limelight main aana bhul jayega ye
— MANISH (@MANISH38109549) June 23, 2022