लीड्स, 7 जुलाई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल का अब तक बोलबाला देखने को मिला है। इस जोड़ी ने मौजूदा संस्करण में कुल मिलाकर सर्वाधिक सात शतक लगाए। वर्ल्ड कप का लीग चरण समाप्त हो चुका है और सेमीफाइनल के लिए चार टीमों का फैसला हो चुका है, जिसमें भारत भी शामिल है। इस लिहाज से देखा जाए तो भारतीय सलामी जोड़ी के पास अभी और शतक जड़ने का मौका है।
रोहित ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में अब तक रिकॉर्ड पांच शतक लगाए हैं। वह किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने के श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिनके नाम अब तक चार शतक थे।
शिखर चोट के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि रोहित और राहुल के पास सलामी जोड़ी के रूप में और शतक लगाने का मौका है। राहुल ने आठ मैचों में अब तक एक शतक लगाया है। उनका यह शतक शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आया था।