20 अक्टूबर। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के दिग्गज रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया तो वहीं रोहित शर्मा ने अपने स्कोर को 150 रन से आगे ले जाने में सफल रहे हैं।
दोनों के बीच अबतक ये खबर लिखे जाने तक 251 से ज्यादा रनों की साझेदारी चौथे विकेट के लिए हो गई है। रहाणे ने 3 साल के बाद भारत में शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।
टेस्ट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक भारत के तरफ से जमाने वाले रहाणे दूसरे बल्लेबाज हैं। पूर्व कप्तान अजहर ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में कुल 16 शतक जमाए थे। गौरतलब है कि रहाणे 115 रन बनाकर आउट हुए। भारत का चौथा विकेट गिरा।
Most centuries for India batting at No.5 in Tests:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 20, 2019
16 - Mohammad Azharuddin
8 - Ajinkya Rahane*
8 - Polly Umrigar
6 - Sourav Ganguly
6 - VVS Laxman #INDvSA