Cricket Image for मोहम्मद शमी ने शुरू की ट्रेनिंग, इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट से हो सकती है टीम (Mohammed Shami, Photo Credit: Twitter)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। शमी को कलाई की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। शमी ने फिलहाल थोड़ी देर ट्रेनिंग के साथ की है, जिससे आने वाले दिनों में वह 50 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे।
शमी ने एनसीए में ट्रेनिंग की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर की।
खबरों के अनुसार शमी का हाथ अब ठीक है और वह अगले कुछ दिन धीमी गति के साथ नेट्स में गेंदबाजी करेंगे। उन्हें 50 से 60 प्रतिशत तीव्रता के साथ एक दिन में 18 गेंद के आसपास गेंद डालने की सलाह दी गई है।