Shardul Thakur (Twitter)
23 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के दौरान चोटिल हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज से बाहर होना लगभग पक्का माना जा रहा है। उनकी इस चोट को ठीक होने में कम से कम 7 सप्ताह का समय लगेगा।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत तीन टी-20 मैचों की सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर औऱ तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 जनवरी से होगी।
इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत में शार्दुल ने कहा, “ अगर मैं पूरी कोशिश भी करता हूं, फिर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट (14 दिसंबर) से पहले पूरा फिट नहीं हो पाउंगा। मेरी नजरें वनडे में टीम में वापसी करने पर हैं।