Advertisement

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज पर गहराया संकट: बीसीसीआई

पंजाब के दीनानगर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं भारतीय

Advertisement
अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 28, 2015 • 06:02 AM

नई दिल्ली, 27 जुलाई -| पंजाब के दीनानगर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। अनुराग के इस बयान से दिसंबर में पाकिस्तान के साथ होने वाली श्रृंखला संकट में नजर आने लगा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 28, 2015 • 06:02 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी और 2022 तक छह सीरीज आयोजित करने के लिए एक समझौता भी हुआ है।

Trending

अनुराग ने एक समाचार चैनल से कहा, "मैं आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं, खासकर गुरदासपुर में हुए हमले की। अगर आप पाकिस्तान से क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं तो हमें यह भी समझना होगा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक का जीवन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।"

अनुराग ने कहा, "बीसीसीआई के सचिव के तौर पर और एक सांसद के तौर मेरे लिए प्रत्येक भारतीय नागरिक का महत्व है। यह सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं, यह मेरे देश की बात है। क्रिकेट और आतंकवाद साथ-साथ नहीं रह सकते। इससे पहले कभी ऐसा निर्णय नहीं लिया गया कि श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। पीसीबी ही हर बार बीसीसीआई के पास आया है।"

गौरतलब है कि सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित छह लोगों की मौत के बाद अनुराग का यह बयान आया है।

पाकिस्तान और भारत के बीच आईसीसी की फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के तहत इसी वर्ष दिसंबर में सीरीज खेली जानी थी।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement