भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने रविवार (13 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 47 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली। बता दें कि इस मुकाबले में भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस अर्धशतकीय पारी के बावजूद हरमनप्रीत के नाम कुछ खराब वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
केन विलियमसन औऱ बाबर आजम को पीछे छोड़ा
बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल (महिला और पुरुष) में हार में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हरमनप्रीत का यह सातवां पचास प्लस स्कोर है, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में उन्होंने केन विलियमसन और बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम बतौर कप्तान हार में छह-छह पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं।
Most 50+ scores by captains to end up in losing cause in T20Is :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) October 13, 2024
7* - Harmanpreet Kaur
6 - Kane Williamson
6 - Babar Azam
5 - Virat Kohli
5 - Faf du Plessis
5 - Marais Erasmus #T20WorldCup #AUSvIND