Advertisement
Advertisement
Advertisement

बाबर आजम के मुरीद हुए अश्विन, इंजमाम उल हक के शो में कह डाली बड़ी बात

पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पहली बार पीएसल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई। पीएसल जीतने में कराची किंग्स के बल्लेबाज बाबर आजम का अहम योगदान रहा था। बाबर आजम को उनके

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 20, 2020 • 18:18 PM
Indian spinner Ravi Ashwin calls Babar Azam as a million dollar player in hindi
Indian spinner Ravi Ashwin calls Babar Azam as a million dollar player in hindi (Ravi Ashwin On Babar Azam)
Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पहली बार पीएसल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई। पीएसल जीतने में कराची किंग्स के बल्लेबाज बाबर आजम का अहम योगदान रहा था। बाबर आजम को उनके शानदार खेल के लिए फाइनल में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला वहीं मैन ऑफ द सीरीज भी बाबर को ही चुना गया।

बाबर आजम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया वहीं भारतीय स्पिनर रवि अश्विन भी इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के मुरीद नजर आए। अश्विन ने यूट्यूब पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक के साथ बातचीत के दौरान बाबर की जमकर तारीफ की है। अश्विन ने बाबर आजम को मिलियन-डॉलर प्लेयर करार दिया है। 

Trending


अश्विन ने कहा कि बाबर को बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा लगता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया है। उन्हें इस अंदाज में बल्लेबाजी करते देखना आंखों को सुकुन देता है। अश्विन ने इंजमाम से सवाल पूछते हुए कहा कि आप बाबर आज़म के बारे में क्या सोचते हैं?'

अश्विन के सवाल का जवाब देते हुए इंजमाम ने कहा, 'वह एक महान खिलाड़ी हैं। उसके पास जिस तरह की प्रतिभा है, उसे और भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्होंने केवल पांच साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। एक बल्लेबाज सात या आठ साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद अपने चरम पर पहुंचता है, इसलिए बाबर को अपने चरम पर पहुंचना बाकी है और वह आने वाले वर्षों में वह और भी बेहतर करेगा।'


Cricket Scorecard

Advertisement