पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पहली बार पीएसल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई। पीएसल जीतने में कराची किंग्स के बल्लेबाज बाबर आजम का अहम योगदान रहा था। बाबर आजम को उनके शानदार खेल के लिए फाइनल में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला वहीं मैन ऑफ द सीरीज भी बाबर को ही चुना गया।
बाबर आजम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया वहीं भारतीय स्पिनर रवि अश्विन भी इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के मुरीद नजर आए। अश्विन ने यूट्यूब पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक के साथ बातचीत के दौरान बाबर की जमकर तारीफ की है। अश्विन ने बाबर आजम को मिलियन-डॉलर प्लेयर करार दिया है।
अश्विन ने कहा कि बाबर को बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा लगता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया है। उन्हें इस अंदाज में बल्लेबाजी करते देखना आंखों को सुकुन देता है। अश्विन ने इंजमाम से सवाल पूछते हुए कहा कि आप बाबर आज़म के बारे में क्या सोचते हैं?'