Ravichandran Ashwin Ruled Out of BBL: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से जुड़ी एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 39 वर्षीय अश्विन बिग बैश लीग के आगामी में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन वो चोटिल होने के कारण अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ये सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के लिए भी बड़ा झटका है, जिन्होंने अश्विन को BBL के 15वें सीजन के लिए साइन किया था।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, Big Bash League ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने ये खुलासा किया है कि भारत के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को घुटने पर चोट लगी है जिस वज़ह से वो ये टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे।
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन BBL टूर्नामेंट के लिए सिडनी थंडर की टीम से जुड़कर काफी खुश थे और बिग बैश लीग खेलने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सिडनी थंडर की टीम से जुड़ने के बाद एक खास वीडियो साझा करते हुए खुद फैंस को ये जानकारी दी थी कि वो ये टी20 टूर्नामेंट खेलने वाले हैं। अगर ऐसा हो पाता तो अश्विन भारत के ऐसे पहले पुरूष इंटरनेशनल खिलाड़ी बनते जिन्होंने BBL टूर्नामेंट खेला होता।