X close
X close

VIDEO: सूर्यकुमार ने गली क्रिकेट में मारा इंटरनेशनल स्टाइल वाला चौका, खुशी से झूम उठे फैंस

भारतीय स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो गली क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वो फैंस की डिमांड पर सुपला शॉट भी खेलते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 06, 2023 • 12:01 PM

टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं लेकिन पहले टेस्ट के बाद से उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। नागपुर टेस्ट में खेली गई एक पारी में सूर्या सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे और इसके बाद श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई जिसके चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा।

फिलहाल सूर्या इंटरनेशनल क्रिकेट बेशक ना खेल रहे हों लेकिन गली क्रिकेट से उन्हें कोई दूर नहीं कर पाया है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सूर्या गली क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। मुंबई में कुछ फैंस के बीच सूर्या को गली क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है और इस दौरान जब फैंस उनसे सूपला शॉट खेलने की डिमांड की तो उन्होंने इस डिमांड को पूरा करने में बिल्कुल समय नहीं लगाया।

Trending


सूर्या को इस वीडियो में इंटरनेशनल स्टाइल में सूपला शॉट खेलकर चौका लगाते हुए देखा जा सकता है। इस चौके को देखकर वहां मौजूद फैंस खुशी से झूम उठते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को मुंबई इंडियंस वन फैमिली नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'सूर्या भाऊ मुंबई में गली क्रिकेट खेलते नजर आए। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आपको बता दें कि सूर्या को बेशक टेस्ट सीरीज में मौका ना मिल रहा हो लेकिन आखिरी टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है और 17 मार्च से शुरू होने वाली इस वनडे सीरीज का सूर्या भी हिस्सा हैं और आईपीएल से पहले वो इन तीन मैचों के जरिए अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने की कोशिश करेंगे। अगर आईपीएल शेड्यूल की बात करें तो आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है जबकि मुंबई अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी।