20 जुलाई, एंटीगा (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंटीगा में कल से खेला जाएगा। एक तरफ भारत की टीम जहां अपने नए कोच कुंबले के साथ मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपने युवा खिलाड़ियों के साथ भारत की टीम को कड़ी चुनौती देने का भरसक कोशिश करेगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर आगे निकले अंजिक्या रहाणे
क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि भारत की टीम टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से वेस्टइंडीज पर हावी रहेगी। भारत की टीम चाहेगी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर टेस्ट क्रिकेट में फिर से नंबर वन पर पहुंच जाए।
भारत को टेस्ट क्रिकेट में बनना है नंबर वन तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतना होगा। भारत की टीम आईसीसी रैंकिंग में इस समय 112 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अभी नंबर वन पर काबिज है। एक तरफ जहां भारत की टीम नंबर वन पर बनने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ चारों टेस्ट जीतना चाहेगी तो वहीं भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनने में सबसे बड़ा रोड़ा ऑस्ट्रेलिया की टीम है।