Indian team enjoy time at the beach before third ODI in Antigua ()
30 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वन डे मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मस्ती के मूड में दिखाई दिए। कप्तान कोहली समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने जेट स्काय राइडिंग करते हुए औरर समुद्र में नहाते हुए नजर आए।
इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने फेसबुक पेज पर टीम द्वारा इस दौरान की गई मस्ती का वीडियो शेयर किया है।
टीम इंडिया समेत पूर्व सपोर्ट स्टाफ दो बसों में सवार होकर समुद्र किनारे मस्ती करने पहुंचा। इस वीडियो के अंत में पांड्या कह रहे हैं कि " आज का दिन बेहतरीन था, पूरी टीम ने जमकर मस्की की और बीच पर वॉलीबॉल भी खेला। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा