भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह को बाहर किए जाने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से टीम की प्राथमिकता बल्लेबाज़ी की गहराई और स्पिन विकल्पों पर है। अश्विन का मानना है कि यह रणनीति आने वाले टी20 विश्व कप तक जारी रह सकती है।
भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूएई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जसप्रीत बुमराह एकमात्र मुख्य तेज गेंदबाज़ थे, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने अतिरिक्त पेस विकल्प के तौर पर गेंदबाज़ी की। वहीं, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती शामिल किए गए।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम बैटिंग डेप्थ और स्पिनर्स पर ज्यादा भरोसा जता रही है। उन्होंने याद दिलाया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही पैटर्न देखने को मिला था। अश्विन का मानना है कि ऐसी रणनीति से अर्शदीप जैसे गेंदबाज़ों को निराशा हाथ लग सकती है, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।