न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित शर्मा बने कप्तान Images (Twitter)
30 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले 3 वनडे मैच जीतकर सीरीज को जीत चुकी है।
ऐसे में अब भारतीय टीम चौथे और पांचवें वनडे को भी जीतकर सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
गौरतलब है कि विराट कोहली अब न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो चूके हैं जिसके कारण रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम हमेशा से अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रही है।