Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट सीरीज से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने की टीम इंडिया की जमकर तारीफ, बताया क्या है खासियत

लंदन, 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि आने वाली सीरीज में उनकी टीम का सामना उस भारतीय टीम से है जो हालिया दौर में विदेशी हालत में अपने आप को जल्द से जल्द

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 28, 2018 • 18:22 PM
Stuart broad
Stuart broad (Google Search)
Advertisement

लंदन, 28 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि आने वाली सीरीज में उनकी टीम का सामना उस भारतीय टीम से है जो हालिया दौर में विदेशी हालत में अपने आप को जल्द से जल्द ढाल रही है। ब्रॉड ने माना कि भारत का गेंदबाजी आक्रामण शानदार है जिसने बीते कुछ विदेशी दौरों पर अपने आप को साबित किया है। 

ब्रॉड ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, "उनकी गेंदबाजी उनकी सफलता का कारण रही है। वो जानते हैं कि उनकी ताकत क्या है और यहां उन्हें किस चीज से खतरा हो सकता है चाहे वो स्पिन हो या रिवर्स स्विंग।"

Trending


क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

उन्होंने कहा, "वो इन सभी पर चर्चा कर रहे होंगे। हर मैदान अलग होगा और वहां के हालात भी। भारतीय टीम शानदार है। उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने विश्व भर में परिस्थतियों में जल्द ही अपने आप को ढाला है। यह बेहद रोचक सीरीज होगी।"

 

ब्रॉड का कहना है कि इंग्लैंड के मौजूदा मौसम के कारण पिचें स्पिनरों की मददगार होंगी और इसलिए तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भार नहीं होगा। 

इस तेज गेंदबाज ने कहा, "यह बताना मुश्किल है कि सीरीज किस तरह से बितेगी। पिचें स्पिनरों की मददगार हैं तो ऐसे में स्पिनरों के कंधों पर ज्यादा काम होगा। ऐसे में तेज गेंदबाजों पर ज्यादा दवाब नहीं होगा। हम इसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तौर पर नहीं दखेंगे।"

ब्रॉड के मुताबिक, "हम मैच दर मैच आगे बढ़ेंगे। हम एजबेस्टन से शुरुआत करेंगे। यह बेहद रोचक सीरीज होने वाली है। दोनों टीमें जानती हैं कि पिचें किस तरह की होंगी। ग्रांउड्समैन भी इससे वाकिफ हैं क्योंकि वो इंग्लैंड में इस तरह के मौसम का अनुभव कर चुके हैं। पिच में नमी होगी। खिलाड़ियों को जल्द ही तालमेल बिठाना पड़ेगा।" 

ब्रॉड ने कहा कि वह इस बात से ज्यादा खुश हैं कि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है। 

बकौल ब्रॉड, "मैं जिस बात का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाऊंगा वह यह है कि ये पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है। आमतौर पर आपकी सर्वश्रेष्ठ टीम ही पांच मैचों की सीरीज जीतती है। वो भी यहां जीतने आ रहे हैं। जो टीम हालात से तालमेल बिठाएगी वो जीतेगी।" 

भारत को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत एक अगस्त से हो रही है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS