IND vs ENG: धवन-कोहली के बाद राहुल-क्रुणाल ने ठोका अर्धशतक,भारत ने इंग्लैंड को दिया 318 रनों का लक्ष्य
लोकेश राहुल (नाबाद 62) और अपना पदार्पण वनडे खेल रहे क्रुणाल पांडया (नाबाद 58) के बीच छठे विकेट के लिए 61 गेंदों पर हुई 112 रनों की अविजित साझेदारी की बदौलत ने मंगलवार यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले
शिखर अपने करियर का 18वां शतक पूरा करने से मात्र दो रन से चूक गए। वह वनडे में अब तक छठी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। शिखर ने 106 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की बदौलत अपना 31वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने 60 गेंदों पर छह चौके लगाए।
इसके बाद राहुल और क्रुणाल ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके भारत को पांच विकेट पर 317 रनों तक पहुंचा दिया।
Trending
क्रुणाल वनडे इतिहास में पदार्पण मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 26 गेंदों पर 50 रन पूरा करने वाले क्रुणाल ने 31 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के जबकि राहुल ने 43 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए।
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट चटकाए।