इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन एक बार फिर ऐसा हुआ कि वो हाफ सेंचुरी को सेंचुरी में तबदील करने में कामयाब नहीं हो सके।
विराट ने पहले वनडे में 60 गेंदों पर 56 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए। ऐसा लग रहा था कि विराट आज शायद शतक लगाकर पिछले 485 दिनों का सूखा खत्म कर देंगे लेकिन लगता है कि ये इंतज़ार खत्म होने में अभी और भी समय लगने वाला है। विराट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं लेकिन 71वें शतक का इंतजार काफी लंबा होता जा रहा है।
विराट वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक लगा चुके हैं। वहीं, अगर विराट के आखिरी शतक की बात की जाए तो वो 22 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में आया था। तब से अब तक विराट का बल्ला हाफ सेंचुरी तक जाकर रूक जाता है।
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 23, 2021
.
.#indveng #indiancricket #teamindia #english #viratkohli pic.twitter.com/VJZOVaxyIC