क्या शतक लगाना भूल चुके हैं विराट कोहली ? 485 दिन से नहीं निकला है किंग कोहली के बल्ले से 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन एक बार फिर ऐसा हुआ कि वो हाफ सेंचुरी को सेंचुरी में तबदील करने में कामयाब नहीं हो सके।
विराट ने पहले वनडे में 60 गेंदों पर 56 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए। ऐसा लग रहा था कि विराट आज शायद शतक लगाकर पिछले 485 दिनों का सूखा खत्म कर देंगे लेकिन लगता है कि ये इंतज़ार खत्म होने में अभी और भी समय लगने वाला है। विराट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं लेकिन 71वें शतक का इंतजार काफी लंबा होता जा रहा है।
Trending
विराट वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक लगा चुके हैं। वहीं, अगर विराट के आखिरी शतक की बात की जाए तो वो 22 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में आया था। तब से अब तक विराट का बल्ला हाफ सेंचुरी तक जाकर रूक जाता है।
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 23, 2021
.
.#indveng #indiancricket #teamindia #english #viratkohli pic.twitter.com/VJZOVaxyIC
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक से चूकने के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर काफी मायूस नजर आ रहे हैं। जबकि कई फैंस का मानना है कि विराट दूसरे वनडे में इंग्लिश टीम के खिलाफ जरूर शतक लगाएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट का 71वां शतक बाकी बचे दो वनडे मैचों में आता है या उनका और फैंस का इंतजार और भी लंबा होने वाला है।