पुणे, 25 फरवरी| कप्तान स्टीवन स्मिथ (109) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडिमय में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत के सामने 441 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। आईपीएल में इन गेंदबाजों के नाम है अनोखा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना है मुश्किल
आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 285 रन बनाते हुए भारत पर 440 रनों की विशाल बढ़त के साथ भारत को यह लक्ष्य दिया। स्टीव ओकीफ (6) के रूप में आस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। जोस हेजलवुड दो रन बनाकर नाबाद लौटे।
आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 105 रनों पर ही ढेर करते हुए पहली पारी के आधार पर 155 रनों की बढ़त ले ली थी। यह आस्ट्रेलिया द्वारा भारत में भारत के खिलाफ रखा गया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। तीसरे दिन के खेल का पूरा अपडेट्स
स्मिथ ने बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनी इस पिच पर भारतीय स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव का अच्छे से सामने किया और अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 202 गेंदें खेलते हुए 11 चौके लगाए।