Advertisement

पुणे टेस्ट मैच में भारत को मिला विशालकाय लक्ष्य, स्मिथ ने रचा इतिहास

पुणे, 25 फरवरी| कप्तान स्टीवन स्मिथ (109) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडिमय में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत के सामने 441 रनों का विशाल लक्ष्य रखा

Advertisement
पुणे टेस्ट मैच में भारत को मिला विशालकाय लक्ष्य,  स्मिथ ने रचा इतिहास
पुणे टेस्ट मैच में भारत को मिला विशालकाय लक्ष्य, स्मिथ ने रचा इतिहास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 25, 2017 • 12:35 PM

पुणे, 25 फरवरी| कप्तान स्टीवन स्मिथ (109) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडिमय में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत के सामने 441 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। आईपीएल में इन गेंदबाजों के नाम है अनोखा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना है मुश्किल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 25, 2017 • 12:35 PM

आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 285 रन बनाते हुए भारत पर 440 रनों की विशाल बढ़त के साथ भारत को यह लक्ष्य दिया। स्टीव ओकीफ (6) के रूप में आस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा और इसी के साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। जोस हेजलवुड दो रन बनाकर नाबाद लौटे। 

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 105 रनों पर ही ढेर करते हुए पहली पारी के आधार पर 155 रनों की बढ़त ले ली थी। यह आस्ट्रेलिया द्वारा भारत में भारत के खिलाफ रखा गया तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। तीसरे दिन के खेल का पूरा अपडेट्स

Trending

 

स्मिथ ने बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनी इस पिच पर भारतीय स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव का अच्छे से सामने किया और अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 202 गेंदें खेलते हुए 11 चौके लगाए।

वह जडेजा की गेंद पर 246 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए। यह उनका भारत के खिलाफ लगातार पांचवां शतक है। 2014-15 में खेली गई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में स्मिथ ने चारों मैचों में शतक जड़े थे। कोहली सेना ने मैदान पर किया क्रिकेट फैन्स को शर्मसार, अपनी फील्डिंग से किया बेड़ा गर्क: VIDEO

स्मिथ के जाने से पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने मिशेल मार्श (31) और मैथ्यू वेड (20) के रूप में दो और विकेट खो दिए थे। अपने दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 143 रनों से आग खेलने उतरी मेहमान टीम को दिन का पहला झटका मिशेल के रूप में लगा। वह 169 के कुल स्कोर पर जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों लपके गए।

 

वेड ने स्मिथ के साथ मिलकर टीम का स्कोर 204 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर वेड, उमेश यादव का शिकार बने। स्मिथ को जडेजा ने आउट कर आस्ट्रेलिया को दिन का तीसरा और पारी का सातवां झटका दिया। पहली पारी में अंत में आस्ट्रेलिया को बचाने वाले मिशेल स्टार्क ने 30 रनों का अहम योगदान दिया। वह 258 के कुल स्कोर पर अश्विन का शिकार बने। लॉयन के पैर विकेट पर जम ही रहे थे तभी यादव ने उन्हें पगबाधा कर आस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। ओकीफ को जडेजा ने आउट कर आस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया।

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में कर दिया ऐतिहासिक कमाल, कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने ओकीफ के छह विकेटों की मदद से भारत को पहली पारी में 105 रनों पर ढेर करते हुए पहली पारी के आधार पर 155 रनों की बढ़त ले ली थी। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ही 64 रनों का सर्वाधिक योगदान दे पाए थे। आस्ट्रेलिया ने मेट रेनशॉ (68) और स्टार्क (61) की मदद से अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement