स्मृति मंधाना की अगुवाई में भारतीय टीम करेगी टी-20 सीरीज का आगाज, कप्तान हरमनप्रीत चोट के कारण बाहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार को भुलाकर भारतीय महिला टीम आज से शुरु हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में विजयी आगाज चाहेगी। भारत को हालांकि अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर के बगैर ही यह चुनौती
मंधाना ने मैच से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह कल के मैच में नहीं खेल सकेंगी। बाकी की जानकारी बाद में दी जाएगी। वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। इस बारे में अधिक जानकारी टीम प्रबंधन ही दे सकता है।"
भारत के लिए राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड और पूनम यादव की स्पिन जोड़ी पर एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में रोकने का दारोमदार होगा।
Trending
भारतीय गेंदबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लिजेले ली से निपटना चुनौतीपूर्ण होगा जिन्होंने वनडे के चार मैचों में 288 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम में ली के अलावा मिगनोन डू प्रेज और लौरा वालवर्ट जैसे बल्लेबाज भी हैं जो अच्छे फॉर्म में हैं।
भारत के बल्लेबाजों ने वनडे में गेंदबाजों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत की ओर से पूनम राउत ने सामने से टीम का नेतृत्व किया और चार मैचों में 263 रन बनाए। पूनम हालांकि टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।