भारत और कर्नाटक के अनुभवी ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने सोमवार (22 दिसंबर) को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 37 वर्षीय गौतम ने करीब 14 साल तक घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित किया था।
गौतम ने भारत के लिए भले ही सिर्फ एक वनडे मुकाबला खेला हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए उनका योगदान काफी अहम रहा। वह सितंबर 2024 के बाद किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में नजर नहीं आए थे। अब उन्होंने आधिकारिक रूप से अपने खेल करियर को अलविदा कह दिया है।
क्रिकबज के मुताबिक, गौतम ने बेंगलुरु स्थित कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) कार्यालय में अपने संन्यास की घोषणा की। इस भावुक मौके पर उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी भी मौजूद रहे। केएससीए अध्यक्ष और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी इस दौरान गौतम के करियर की सराहना की।