वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, विराट कोहली समेत 6 खिलाड़ी हुए बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, विराट कोहली समेत 6 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
India T20I Team Against West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशऩल मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को इस सीरीज में आराम दिया गया है। संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, और उमरान मलिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
केएल राहुल और कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा हैं। हालांकि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही दोनों खिलाड़ी खेल सकेंगे।
Trending
पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपना आखिरा मुकाबला खेलने वाले रविचद्रन अश्विन की वापसी हुई। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव (फिटनेस निर्भर), रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी शामिल हैं। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था, लेकिन टी-20 सीरीज के लिए दोनों भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
22 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद 29 जुलाई से पांच टी-20 मैच की सीरीज शुरू होगी। जिसका पहला मुकाबला त्रिनिदाद, दूसरा औऱ तीसरा टी-20 सेंट किट्स में और आखिरी दो टी-20 अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के लिए भारतीय चीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशनॉ, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर,दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत. रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।