India's Test Record Against England In Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और उसका इरादा इस मैच में विजयी बढ़त बनाने पर होगा। वहीं भारतीय टीम सीरीज बराबर करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। आइए जानते हैं ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में कैसा रहा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड।
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
भारत की टीम यहां 89 साल में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में अपना पहला मुकाबला साल 1936 में खेला था। यहां भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें चार में हार मिली है औऱ पांच में हार मिली है। 2014 के बाद पहली बार भारतीय टीम यहां कोई टेस्ट मैच खेलेगी।