रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से मीरपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण रोहित चटगांव में हुए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और अब वह दूसरे टेस्ट के लिए ढाका नहीं जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में उप-कप्तान केएल राहुल ही दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि भारत की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें 7 दिसंबर को वापस भारत लौटना पड़ा था।
क्रिकबज की खबर के अनुसार रोहित के अंगूठे की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है औऱ आगे आने वाली भारतीय टीम की महत्वपूर्ण सीरीज के चलते टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर को खतरा नहीं उठाना चाहता।
Rohit Sharma Ruled Out Of The Second Test!#Cricket #BANvIND #Indiancricket #rohitsharma pic.twitter.com/emQa6fpNT0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 19, 2022