IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई बुरी खबर, ऑलराउंडर मिचेल मार्श हुए चोटिल
ऑलराउंडर Mitchell Marsh हुए चोटिल, Delhi Capitals सीजन के अपने पहले मैच में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी, क्यों बाकी पांच विदेशी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे
ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर गए ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) चोटिल हो गए हैं, जिससे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की परेशानियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच के चलते मार्श पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के तीन मैच से बाहर हो चुके हैं। ट्रेनिंग के दौरान कुल्हे में लोगी चोट के चलते मार्श के आईपीएल में शामिल होने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
अगर मार्श बाहर होते हैं तो यह दिल्ली के बड़ा झटका होगा, जिने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ सीजन की शुरूआत की। कैपिटल्स ने इस सीजन सिर्फ 7 विदेशी खिलाड़ियों को चुना था औऱ टीम मुंबई के खिलाफ सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी। मार्श औऱ डेविड वॉर्नर को 6 अप्रैल के बाद दिल्ली की टीम के साथ जुड़ना था।
Trending
तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी औऱ मुस्तफिजुर रहमान साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच हुई सीरीज का हिस्सा थे और वह दिल्ली के पहले मैच के दौरान क्वारंटीन में थे। दिल्ली का अगला मैच 2 अप्रैल को होना है। उसमें यह दोनों गेंदबाज चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दिल्ली की लिए सबसे बड़ी चिंता है एनरिक नॉर्खिया की फिटनेस, जो काफी पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं। वह अभी पूरी तरह मैच फिट नहीं है और संभवत: पहले कुछ मुकाबलों से बाहर रहेंगे।
अगर समय रहते उनकी चोट ठछीक नहीं होती तो यह लगातार तीसरा सीजन होगा जब वह आईपीएल से बाहर होंगे। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मैच में टखने की चोट के कारण मार्श बाहर हो गए थे। इसके बाद पिछले सीजन उन्होंने बायो-बबल में रहने की थकान के चलते नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह इंग्लैंड के जेसन रॉय को टीम में जगह मिली थी।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में मार्श को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।