Advertisement

'इनको अंपायर्स कॉल देना ही नहीं है' लाइव मैच में अंपायर्स को ये क्या बोल गए रोहित

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अंपायर्स और रोहित शर्मा के बीच काफी कुछ देखने को मिला। इस दौरान रोहित ये भी कहते दिखे कि इन लोगों को अंपायर्स कॉल देना ही नहीं है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 26, 2024 • 12:08 PM
'इनको अंपायर्स कॉल देना ही नहीं है' लाइव मैच में अंपायर्स को ये क्या बोल गए रोहित
'इनको अंपायर्स कॉल देना ही नहीं है' लाइव मैच में अंपायर्स को ये क्या बोल गए रोहित (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान अंपायर्स कॉल एक ऐसा मुद्दा रहा जिसको लेकर दोनों टीमों के खेमे में निराशा देखने को मिली। अंपायर्स कॉल के चलते कुछ फैसले भारत के खिलाफ गए तो कुछ फैसले इंग्लिश टीम के खिलाफ भी गए। यही कारण रहा कि इस टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अंपायर्स से निराश दिखे।

इस चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान अंग्रेज बल्लेबाजों के खिलाफ कई एलबीडब्ल्यू अपीलें हुई लेकिन ज्यादातर मौकों पर अंपायर्स कॉल हुई और वो इंग्लैंड के पक्ष में रही जिससे ना सिर्फ भारतीय फैंस नाखुश दिखे बल्कि कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश दिखे। तभी रोहित को स्टंपमाइक पर ये बोलते हुए देखा गया, 'ये लोग फैसला करके आए हैं कि इन लोगों को अंपायर्स कॉल देना ही नहीं है।'

Trending


हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रनों पर रोकने में सफल रही और फिलहाल भारतीय टीम चौथे टेस्ट के साथ-साथ सीरीज भी जीतने के करीब नजर आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक लगाया जिसके चलते भारत जीत के काफी करीब है। रोहित ने आउट होने से पहले 81 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी ने भारत को मैच में आगे ला खड़ा किया।

हालांकि, रोहित के आउट होते ही रजत पाटीदार भी बिना खाता खोले आउट हो गए और इस समय ऐसा लगा कि भारत मुसीबत में पड़ सकता है लेकिन इसके बाद रविंद्र जड़ेजा और शुभमन गिल ने लंच तक भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और अब दूसरे सेशन में इन दोनों खिलाड़ियों पर काफी दारोमदार होगा। 

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 353 रन बनाए थे इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 307 रन ही बना सकी थी। इंग्लिश टीम को पहली इनिंग के बाद 46 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने इंग्लैंड को दूसरी इनिंग में महज 145 रनों पर ऑल आउट कर दिया। अब भारतीय टीम को ये मैच जीतने के लिए 192 रन बनाने हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement