भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान अंपायर्स कॉल एक ऐसा मुद्दा रहा जिसको लेकर दोनों टीमों के खेमे में निराशा देखने को मिली। अंपायर्स कॉल के चलते कुछ फैसले भारत के खिलाफ गए तो कुछ फैसले इंग्लिश टीम के खिलाफ भी गए। यही कारण रहा कि इस टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अंपायर्स से निराश दिखे।
इस चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान अंग्रेज बल्लेबाजों के खिलाफ कई एलबीडब्ल्यू अपीलें हुई लेकिन ज्यादातर मौकों पर अंपायर्स कॉल हुई और वो इंग्लैंड के पक्ष में रही जिससे ना सिर्फ भारतीय फैंस नाखुश दिखे बल्कि कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश दिखे। तभी रोहित को स्टंपमाइक पर ये बोलते हुए देखा गया, 'ये लोग फैसला करके आए हैं कि इन लोगों को अंपायर्स कॉल देना ही नहीं है।'
Rohit before tea break:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2024
"Yeh decide karke aaye hain ki inko umpire's call dena hi nahi hain (they've decided that they won't give umpire's call)". pic.twitter.com/s6Srdaz1uJ
हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड को दूसरी पारी में 145 रनों पर रोकने में सफल रही और फिलहाल भारतीय टीम चौथे टेस्ट के साथ-साथ सीरीज भी जीतने के करीब नजर आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक लगाया जिसके चलते भारत जीत के काफी करीब है। रोहित ने आउट होने से पहले 81 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी ने भारत को मैच में आगे ला खड़ा किया।