Intent was to fire some shots at the 'superstars' of cricket, NZ coach Gary Stead after crushing In (Image Source: AFP)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ एक तरफा जीत हासिल की। इससे लेकर न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को कहा है कि उनके खिलाड़ियों को पता था कि उन्हें सुपरस्टार्स से भरी भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने इस बात की खुशी जताई है कि उनके खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का पूरी तरह सफाया कर दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में ट्रेंट बोल्ट (3/20) और ईश सोढ़ी (2/17) ने जबरदस्त गेंदबाजी की, जिस वजह से न्यूजीलैंड भारत को आठ विकेट से शिकस्त दी।
न्यूजीलैंड की सटीक गेंदबाजी के कारण भारत 20 ओवरों में 110/7 ही बना पाया, जिसे कीवीयों ने 33 गेंद रहते मैच को आसानी से जीत लिया। इस दौरान, भारत के गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया।