आईपीएल ने बनाया मजदूर के बेटे को करोड़पति
बेंगलुरु, 7 फरवरी (CRICKETNMORE)। आईपीएल 9 के लिए कल हुए नीलामी में कई हैरत भरे कारनामें हुए। एक और जहां शेन वॉटसन सीजन 9 के नीलामी में 9.5 करोड़ रूपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं युवराज सिंह
बेंगलुरु, 7 फरवरी (CRICKETNMORE)। आईपीएल 9 के लिए कल हुए नीलामी में कई हैरत भरे कारनामें हुए। एक और जहां शेन वॉटसन सीजन 9 के नीलामी में 9.5 करोड़ रूपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं युवराज सिंह को 7 करोड़ में हैदराबाद की टीम ने खरीदकर टीम में शामिल कर लिया। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसे खिलाड़ी की कददार बदली जिसकी उम्मीद शायद हम और आप नहीं कररहें होगें।
Trending
ऐसा इसलिए क्योंकि इस युवा खिलाड़ी का पास्ट बिल्कुल ऐसा हैं जिसको जानकर आप हैरान हो जाएगें। नाथू सिंह के पिता राजस्थान में एक फेक्ट्री में मजदूरी करते हैं। नाथू के पिता ने ही नाथू सिंह की प्रतिभा को पहचान कर क्रिकेट एकेडमी में भेजा था। लेकिन नाथू के पिता के लिए क्रिकेट एकेडमी की फीस देना काफी मुश्किल था, इसके लिए किसी तरह से नाथू के पिता ने पैसे का जुगाड़कर क्रिकेट एकेडमी में नाथू सिंह का दाखिला करा दिया।
नाथू ने एकेडमी में कड़ी मेहनत करी और काफी कम समय में ही एकेडमी के चेहते खिलाड़ी बन गए। लेकिन नाथू के लिए एकेडमी की फिस देना टेढी खीर साबित हो रही थी। नाथू सिंह के हालात को देखते हुए एकेडमी ने ही नाथू सिंह की फीस को अपने खर्चे में शामिल कर लिया।
राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर को नाथू सिंह ने अपनी प्रतिभा से कायल कर दिया है।
नाथू सिंह अपने गेंदबाजी के दौरान 140 किमी प्रति घंटे के रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते हैं। नाथू सिंह अक्टूबर 2015 में भारत आई साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ बोर्ड प्रेसिडेंट एकादश टीम की ओर से प्रैक्टिस मैच खेल चुके हैं। अफ्रीका के खिलाफ इस टीम में सिर्फ तीन फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले नाथू सिंह का भी सिलेक्शन हुआ।