दुनिया का अकेला गेंदबाज जिसने लगातार 3 वनडे मैच में लिए हैं 5 विकेट,उसैन बोल्ट भी है फैन
पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं। वकार ने अपने साथी खिलाड़ी वसीम अकरम के साथ मिलकर विश्व क्रिकेट में गेंदबाजी की एक अलग परिभाषा लिखी। आइए जानते हैं...
वनडे में है यह रिकॉर्ड
वनडे मैचों के इतिहास में यूनुस खान एकमात्र गेंदबाज हुए जिन्होंने लगातर 3 वनडे मैचों की 3 पारियों में 5 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे मैचों में 13 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया हैं।
Trending
वकार यूनुस से सीखा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनकों यॉर्कर गेंदबाजी करने की सीख वकार यूनुस की घातक गेंदबाजी देखने से मिली। जमैका के स्टार धावक उसैन बोल्ट भी वकार यूनुस के बहुत बड़े फैन हैं।
मिला ये खिताब
साल 1992 में वकार को "विजडन क्रिकेटर ऑफ दी ईयर" का खिताब मिला तो वहीं साल 2013 में उन्हें "आईसीसी हॉल ऑफ फेम" में शामिल किया गया।