martin Guptill (Twitter)
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम है। गुप्टिल ने 21 मार्च 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में 163 गेंदों में 24 चौकों औऱ 11 छक्कों की मदद से नाबाद 237 रन की पारी खेली थी।
बता दें कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी 264 रनों की पारी दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे।