इस समय पूरी दुनिया पर एशिया कप 2022 की खुमारी चढ़ी हुई है क्योंकि भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से दो-दो हाथ करते हुए दिखने वाले हैं। हालांकि, इस महामुकाबले से पहले इंज़माम उल हक का एक वीडियो काफी लाइमलाइट में है और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।
इस वीडियो को देखने के बाद कई फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सचमुच भज्जी इस्लाम कबूल करने वाले थे। पाकिस्तान अनटोल्ड ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप में, इंजमाम-उल-हक को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि हरभजन को 'धर्म बदलने' की इच्छा थी और वो लगभग ऐसा करने के लिए तैयार हो गए थे।
इंजमाम इस वीडियो में कहते हैं, 'हमारे पास एक कमरा था जहां सभी क्रिकेटर प्रार्थना के लिए आते थे। हम इरफान पठान और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित करते थे। इस दौरान हरभजन भी आते थे और धैर्यपूर्वक मौलवी को सुनते थे और उनके भाषण से प्रभावित होते थे। कई बार उसने मुझसे कहा कि वो मौलाना की बातों पर विश्वास करने के बारे में सोचता है।”