Advertisement

KKR के खिलाफ दिल्ली की टीम को मिलेगी आईपीएल 2017 की सबसे बड़ी चुनौती

कोलकाता, 27 अप्रैल । शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को जब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 32वां मैच खेलने उतरेगी तो उन्हें सिर्फ इनफॉर्म नाइटराइडर्स ही नहीं बल्कि कोलकाता के जुनूनी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 27, 2017 • 18:50 PM
केकेआऱ बनाम दिल्ली
केकेआऱ बनाम दिल्ली ()
Advertisement

कोलकाता, 27 अप्रैल । शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को जब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 32वां मैच खेलने उतरेगी तो उन्हें सिर्फ इनफॉर्म नाइटराइडर्स ही नहीं बल्कि कोलकाता के जुनूनी दर्शकों से भी चुनौती मिलेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट जैसी धुरंधर बल्लेबाजों वाली टीमों के खिलाफ लगातार दो मैच में दमदार जीत हासिल करने के बाद गौतम गंभीर की टीम जब शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान ईडन गरडस पर उतरेगी तो उन्हें कोलकाता के क्रिकेट प्रशंसकों का जबरदस्त समर्थन मिलने की उम्मीद होगी।

ऐसे में डेयरडेविल्स के लिए आत्मविश्वास से लबरेज नाइट राइडर्स का सामना करना बड़ी चुनौती के समान होगा। बुधवार को सुपरजाएंट को उन्हीं की धरती पर करारी मात देकर नाइट राइडर्स अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली आठ टीमों की अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

मैच के बाद गंभीर ने कहा कि उनकी टीम किसी भी प्रतिद्वंद्वी से मिलने वाले लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम है। पिछले मैच में सुपरजाएंट से मिले 183 रनों के लक्ष्य को गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने जिस अंदाज में हासिल किया, उससे नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा।

हालांकि गंभीर ने पुणे को 182 रनों पर रोकने के लिए अपने गेंदबाजों की भी सराहना की। गंभीर की दमदार बल्लेबाजी का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आईपीएल-10 में अब तक आठ मैचों में 305 रन बना चुके हैं। बल्लेबाजी में बदलाव कर सुनील नरेन को पारी की शुरुआत के लिए लाना नाइट राइडर्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ है।

गंभीर के अलावा नाइट राइडर्स के अन्य मुख्य बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, क्रिस लिन और मनीष पांडेय भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

जहां तक गेंदबाजी की बात है तो कोलकाता के पास अच्छी खासी विविधता भी है। नाथन काउल्टर नील, उमेश यादव, क्रिस लिन, ट्रेंट बाउल्ट और कोलिन ग्रांडहोमे ने तेज गेंदबाजी का दारोमदार अच्छी तरह संभाला है, वहीं कुलदीप यादव, सुनील नरेन और पियूष चावला के रूप में उनके पास विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने वाले स्पिन गेंदबाज भी हैं।

दिल्ली की बात की जाए, तो जहीर खान की टीम ने पिछले छह में से केवल दो मैच जीते हैं। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में दिल्ली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई थी और उसे चार विकेट से हार मिली थी। संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की बदौलत दिल्ली की बल्लेबाजी और क्रिस मोरिस और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों से टीम की गेंदबाजी संतुलित है। आईपीएल के अब तक के संस्करणों में कोलकाता के खिलाफ खेले गए 19 में से 11 मैचों में दिल्ली को हार मिली है।

संभावित टीमें :

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चामा मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट और सैम बिलिंग्स।
 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला, रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसुफ पठान, शेल्डन जैकसन, अंकित राजपूत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कोल्टर निले, रोवमन पोवेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रैंडहोमे।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS