चेन्नई को कड़ी चुनौती देने के इरादे से उतरेंगे सनराइजर्स हैदराबाद
रोमांचक जीत के साथ आईपीएल 2015 की शुरूआत करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत
चेन्नई/10 अप्रैल (CRICKETNMORE) । रोमांचक जीत के साथ आईपीएल 2015 की शुरूआत करने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत का अभियान जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं अपने होमग्राउंड पर खेल रही चेन्नई को हराना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आसान नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी शिखर धवन पर होगा। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन कप्तान वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत देने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में केन विलियम्सन और इयॉन मॉर्गन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
Trending
गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के स्पीड स्टार डेल स्टेन के अलावा वर्ल्ड कप में धमाल मचानें वाले कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पर होगी। लंबे समय से चोटिल रहे भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा कल के मैच से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
वहीं धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम पिछले मैच को भुलाकर इस बार बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। दिल्ली के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाज फेल साबित हुए थे। टीम बड़ी मुश्किल से 150 रन के स्कोर तक पहुंच पाई थी जो चेपॉक के हिसाब से कम है।
दिल्ली के खिलाफ मिली जीते के बादज चेन्नई की गेंदबाजों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे आशीष नेहरा की विश्वास अस प्रदर्शन के बाद जरूर बढ़ा होगा। इसके अलावा आर अश्विन,मोहित शर्मा और ड्वेन ब्रावो हैदराबाद के खिलाड़ियों के सामनें मुश्किल पैदा करेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फाफ डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित अधिक, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युस सिंह, एंड्रयू टेए, एकलव्य द्विवेदी
सनराइजर्स हैदराबाद
शिखर धवन, डेल स्टेन, डेविड वार्नर, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, मोइसेस हेनरिक्स, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, नमन ओझा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, केन विलियमसन, केविन पीटरसन, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा , लक्ष्मी रतन शुक्ला, ट्रेंट बोल्ट, प्रवीण कुमार, हनुनी विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्घार्थ कौल