Advertisement
Advertisement
Advertisement

सितारों से सजी आरसीबी के सामने केकेआर की कठिन चुनौती

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) के सामने कल गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कठिन चुनौती होगी। पिछले तीन सत्र

Advertisement
KKRvRCB
KKRvRCB ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 10, 2015 • 12:49 PM

कोलकाता/11 अप्रैल (CRICKETNMORE) । रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) के सामने कल गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कठिन चुनौती होगी। पिछले तीन सत्र में दो खिताब जीत चुकी केकेआर 2014 से अब तक लगातार 14 मैचों में अजेय रही है। गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम को हराना काफी मुश्किल साबित हो सकता है है। आरसीबी के पास कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के रूप में आक्रामक बल्लेबाज हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 10, 2015 • 12:49 PM

केकेआर के पास इतने बड़े खिलाड़ी तो नहीं है लेकिन टीम में तालमेल गजब का है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ अप्रैल को पहले मैच में केकेआर के लिये दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने 18 रन देकर दो विकेट लिये थे। वहीं गौतम गंभीर ने 57, मनीष पांडे ने 40 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 46 रन बनाये थे। मुंबई रणजी टीम के पूर्व कप्तान यादव ने 20 गेंद की अपनी पारी में छक्कों की बरसात कर दी थी।

Trending

दूसरी ओर मजबूत बल्लेबाजी क्रम के बावजूद विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को केकेआर को उसकी ऐशगाह ईडन गार्डंस पर जीत दर्ज करने से रोकने के लिये कड़ी मशक्कत करनी होगी। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली के पास एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे खतरनाक हिटर हैं। तीनों को साथ में खेलते देखना दिलचस्प होगा हालांकि वे अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये।

वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे मिचेल स्टार्क चोटिल होने के कारण आईपीएल शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। कीवी गेंदबाज एडम मिल्ने भी चोटिल होने के कारण अभी आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। जिसके चलते गेंदबाजी की जिम्मेदारी वरूण आरोन, अशोक डिंडा और युवा स्पिनर यजुवेंद्र चहल के कंधों पर होगी। आरसीबी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 और 2011 में उपविजेता रहना ही रहा है।

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नारायण, उमेश यादव, मोर्ने मोर्कल, रेयान टेन दसकाटे, अजहर महमूद, जोहान बोथा , पैट कमिन्स, ब्रैड हॉग, के.सी. करियप्पा, आदित्य गढ़वाल, शेल्डन जैक्सन, कुलदीप यादव, सुमित नरवाल, वीर प्रताप सिंह और वैभव रावल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विल्लर्स, क्रिस गेल, दिनेश कार्तिक, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, डैरेन सैमी, मिशेल स्टार्क, एनआईसी मैडिनसन, वरुण आरोन, यजुवेंद्र सिंह चहल, रिली रोसो, विजय जॉल, योगेश तकावले, अबू नीचम अहमद, हर्षल पटेल, अशोक डिंडा, संदीप वारियर, मनविंदर  बिसला, इकबाल अब्दुल्ला, शीन एबट, एडम मिल्ने, डेविड वाइस, जलज सक्सेना, सरफराज नौशाद खान और शिशिर भवाने।

Advertisement

TAGS
Advertisement