केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को आईपीएल में मिली जगह ()
अप्रैल 01, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन.जगदीसन को चोटिल खिलाड़ी के एल राहुल की जगह आरसीबी की टीम में शामिल किया जा सकता है। फ्रेंचाइजी के एल राहुल के रिप्लेसमेंट के तहत किसी बेहतर खिलाड़ी की तलाश में है। फ्रेंचाइजी ने ट्रायल देने के लिए तामिलनाड़ु क्रिकेटर एन.जगदीसन को बुलाया है।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
गौरतलब है कि कंधे की चोट के कारण आरसीबी के स्टार खिलाड़ी के एल राहुल इस सत्र से बाहर हो गए हैं। राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए थे जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज में भी असहज नजर आए। आगे जाने इस खिलाड़ी को आईपीेल 2017 में केएल राहुल की जगह बेंगलुरु की टीम में मिली जगह..►