Advertisement

लुंगी नगिडी की जगह इस तेज गेंदबाज को चेन्नई सुपरकिंग्स में किया जाएगा शामिल BREAKING

14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा गेंदबाज लुंगी नगिडी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है। आईपीएल के 8 कप्तानों

Advertisement
सीएसके
सीएसके ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 14, 2018 • 04:23 PM

डेन पीटरसन

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 14, 2018 • 04:23 PM

साउथ अफ्रीका के डेन पीटरसन के बारे में सीएसके की टीम सोच सकती है। डेन पीटरसन के नाम 61 टी- 20 मैचों में 62 विकेट लेने का रिकॉर्ड्स दर्ज है। टी- 20 क्रिकेट में डेन पीटरसन ने 3 दफा एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल किया है। ऐसे में लुंगी नगिडी की जगह डेन पीटरसन को मौका मिल सकता है।

Trending


मैट हेनरी

लुंगी नगिडी की जगह न्यूजीलैंड के मैट हेनरी का नाम भी सामने आ रहा है। मैट हेनरी के नाम टी- 20 क्रिकेट में 76 मैच में 70 विकेट लेने का रिकॉर्ड्स दर्ज है। 


काइल एबॉट

लुंगी नगिडी के विकल्प के तौर पर काइल एबॉट भी सीएसके की टीम के लिए एक सश्क्त विकल्प हैं। टी- 20 में काइल एबॉट ने 107 विकेट चटका लिए हैं। साउथ अफ्रीका के काइल एबॉट एक मंजे हुए तेज गेंदबाज हैं।  ऐसे में लुंगी नगिडी की जगह लेने के लिए बिल्कुल तैयार विकल्प सीएसके पास मौजूद हैं। देखना होगा कि क्या सीएसके लुंगी नगिडी की जगह काइल एबॉट को आईपीएल में खेलने के लिए एप्रोज करते हैं या नहीं।

Advertisement


Advertisement